भारतीय महिला क्रिकेट टीम का बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन जारी है। भारतीय टीम 5 में से 3 मैच में जीत हासिल करके बढ़त बना चुकी है।

जिससे फैंस काफी खुश हैं। वहीं, इस सबके बीच अब एक बांग्लादेशी खिलाड़ी अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में आ गई है। इस खिलाड़ी के लुक कातिलाना है, तो Eye मेकअप इतना जुदा है कि हर किसी की निगाहें उसी पर टिकी हुई हैं।

यहां हम बात कर रहे हैं बांग्लादेश की तेज गेंदबाज जहांआरा आलम की, जो क्रिकेट पिच पर अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों का दिल जीतती हैं, तो ऑफ फील्ड उनका फैशन सेंस से लाइमलाइट बटोरती हैं। यकीन न हो तो इन तस्वीरों में ही देख लीजिए, जो उनके स्टनिंग लुक का सबूत हैं।

जहांआरा अपने हर लुक को खूबसूरती से स्टाइल करती हैं। एक ओर क्रिकेटर ब्लू नेट की साड़ी में नजर आ रही हैं, तो येलो साड़ी में भी उनका लुक कमाल का लग रहा है। दोनों ही साड़ियों को उन्होंने ब्लैक ब्लउज और मिनिमल जूलरी के साथ स्टाइल किया है। साथ ही पिंक न्यूड लिप्स के साथ वैवी हेयर स्टाइल रखा है।
ANCHAL MALIK
More Stories
धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स, पृथ्वी पर लौटने का सिलसिलेवार ब्योरा
Home Remedies For Piles: सर्जरी की जरूरत ही नहीं! बवासीर की जड़ काट देंगे 6 देसी नुस्खे, पुरानी कब्ज भी होगी ठीक
ये डिजाइनर Salwar Suit Set को देख नहीं लगा पाएगा कोई कीमत का अंदाजा, 75% तक छूट देकर Amazon खाली करेगा स्टॉक