पाइल्स (Piles) यानी बवासीर एक आम समस्या है जो किसी को भी हो सकती है। आमतौर यह समस्या उन लोगों को में ज्यादा पाई जाती है, जो ज्यादा मसालेदार, काम फाइबर वाला खाना, कम पानी पीना और बहुत कम फिजिकल एक्टिविटी करते हैं। इस रोग में गुदा के अंदर और बाहर मस्से हो जाते हैं जिनमें गंभीर दर्द होता है।
बवासीर का दर्द खतरनाक होता है जिसमें उठना-बैठना यहां तक कि चलना-फिरना भी मुश्किल हो जाता है। समस्या बढ़ने पर मल त्याग के समय खून भी आ सकता है। आयुर्वेद एक्सपर्ट डॉक्टर रोबिन शर्मा का मानना है कि यह समस्या पुरानी होने पर आपके पाचन तंत्र को खोखला बनाना शुरू कर देती है। बवासीर का इलाज और घरेलू उपाय क्या हैं? बवासीर के लिए मेडिकल में दवाओं से लेकर सर्जरी तक कई इलाज हैं लेकिन इस समस्या को कुछ घरेलू उपायों से जरिए भी खत्म किया जा सकता है। चलिए जानते हैं कि बवासीर का आयुर्वेदिक इलाज क्या है।
डॉक्टर के अनुसार, बवासीर में अधिक मसालेदार, देर से पचने वाले खाद्य पदार्थ जैसे आलू, बैंगन या बहुत ज्यादा मीठे खाद्य पदार्थ या बहुत ज्यादा नमकीन चीजों से दूरी बना लेनी चाहिए।
ANCHAL MALIK
More Stories
कमल सैनी ने फिर किया अपने परिवार और जिले का नाम रौशन…
बांग्लादेश की सबसे सुंदर महिला क्रिकेटर है ये हसीना, पिच पर गेंदबाजी तो ऑफ फील्ड अपने हुस्न से करती है घायल
ये डिजाइनर Salwar Suit Set को देख नहीं लगा पाएगा कोई कीमत का अंदाजा, 75% तक छूट देकर Amazon खाली करेगा स्टॉक