December 23, 2024

जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की महानगर के तत्वाधान बैठक।

रुड़की: जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की महानगर के तत्वाधान में मंडलम अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष पार्षद गण पूर्व पार्षद प्रत्याशी विभिन्न फ्रंटल आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस के साथियों के साथ महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एवं संगठन डेस्क हेल्प के प्रभारी डॉक्टर सुरेंद्र सिंह ने महानगर कांग्रेस के कैंप कार्यालय पर गहन चर्चा करते हुए संगठन की मजबूती के संबंध में सभी के सुझाव एवं दायित्व का निर्धारण तय किया इस बैठक में कैसे बूथ से लेकर मतदान स्थल व मतगणना तक कांग्रेस को विजयी बनाने में कार्यकर्ताओं को लगन के साथ पार्टी को विजयी बनायें।


इस अवसर पर राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस मुददो के साथ चुनाव में जाएगी जिसमें युवाओं के मुद्दे किसने की फसल की कीमत बेरोजगारी महिला सुरक्षा एवं भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था कैसे बनाई जाए और भारत के प्रत्येक नागरिक का उसमें क्या रोल रहे इन सब मुद्दों को लेकर कांग्रेस चुनाव में जा रही है वहीं दूसरी ओर विपक्ष मात्र धनबल धर्म एवं हिंदू मुसलमान के आधार पर तथा सीबीआई आईडी जैसे सरकारी संस्थाओं की सहायता लेते हुए विपक्ष को कुचलना का प्रयास कर रहा है

भारत के हित को देखते हुए कांग्रेस को लाना बहुत जरूरी है इस अवसर पर डॉक्टर सुरेंद्र सिंह ने सभी मंडलम अध्यक्षों एवं ब्लॉक अध्यक्ष गानों तथा कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि वह प्रत्येक बूथ पर अपने मजबूत कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव की तैयारी करें इस अवसर पर आशीष सैनि अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मैं अपने संविधान में कहा कि कांग्रेस की अपार संभावना है और यदि कार्यकर्ता आम जनता के बीच अपने मुद्दों को सही से समझने में सफल हो गया तो निश्चित कांग्रेस की जीत होगी महिला कांग्रेस के अध्यक्ष रश्मि चौधरी ने कहा कि पार्टी में महिलाओं को प्राथमिकता दी जानी चाहिए

वहीं छात्र संघ के जिला अध्यक्ष आशीष चौधरी ने भी पार्टी में छात्रों के हितों की बात उठाने के लिए राहुल गांधी का धन्यवाद किया इस अवसर पर पार्षद मोहसिन अल्वी ने कहा कि कांग्रेस सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है और यही देश का विकास कर सकती है।इस अवसर श्रीमती रश्मि चौधरी, आशीष चौधरी,मदनपाल बढ़ाना, डॉक्टर शहजाद बिजौली ,एडवोकेट संजय कुमार शर्मा,मोहसिन पार्षद,पूर्व पार्षद फजलूर्रहमान, पूर्व पार्षद संजय गुडडू,अश्वनी छाबड़ा ,सलीम सलमानी, भूषण त्यागी,,m n सक्सेना रणबीर नगर, आशीष सैनी, नूर अहमद,अजय चौधरी, मुस्तकीम अहमद नसीम अहमद, नीरज सैनी, डॉ राजेंद्र सैनी ,विनोद पवार ,दीपचंद सैनी सुशील कश्यप, तहसीन अंसारी ,अमित मलिक, बीना आनंद, यासमीन बेगम, रानी बर्नार्ड, रिजवान पाडली, अमित मीन्टू, विक्रांत प्रजापति, इजहार अली, मुस्तकीम,शकील, सुभाष, सुमित आदि उपस्थित रहे।