December 23, 2024

अडानी सीमेन्ट की दो अग्रणी कम्पनियाँ अंबुजा-एसीसी के द्वारा कंक्रीट टॉक का आयोजन किया गया।

अडानी समूह की दो प्रसिद्ध कम्पनियां एसीसी व अंबुजा सीमेंट ने 22 फरवरी 2024 को होटल “The Conway In” दिल्ली रोड, मेरठ में इंजीनियर्स एसोसिएशन मेरठ  के लिए “Concrete Talk” का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

अडानी सीमेंट के रीजनल हेड यूपी वेस्ट तकनीकी सर्विसिस श्री करुणेश वर्मा जी ने एसोसिएशन के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए अडानी सीमेंट द्वारा दी जाने वाली तकनीकी सेवाओं और अडानी सीमेंट के दृष्टिकोण को साझा किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भावेश त्रिवेदी जी ने घर को टिकाऊ और मजबूत बनाने की नई तकनीकी के विषय पर विस्तार से बताया।

कार्यक्रम का समापन इंजीनियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विकास गुप्ता जी द्वारा अडानी सीमेंट को आभार प्रकट करके किया। कार्यक्रम में अडानी सीमेंट से प्रेम सिंह, रचित सिसोंदिया , शिवम् शर्मा , आदित्य अग्रवाल , आयुष टंडन एवं मेरठ जिले के ACC और अम्बुजा सीमेंट के डीलर भी उपस्थित रहे।

PROMILA HALDAR