December 23, 2024

छात्र-छात्राओं ने किए यहां के सौंदर्य का दीदार

चमोली में छात्र छात्राओं का तय किताबी पठन-पाठन के अलावा भी कई ऐसे महत्वपूर्ण गतिविधियों को जानना भी जरूरी है जो उन्हें जीव जंतुओं,जैव विविधताओं,प्रकृति और पर्यावरण से भी करीब से रूबरू कराते हों।

ऐसा ही जनपद चमोली के संकुल हंसकोटी के 13 प्राथमिक विद्यालय और एक जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों ने अपने छात्रों को अवसर प्रदान किया जो अपने विद्यालयों के छात्र छात्राओं को लेकर क्षेत्र के प्रसिद्ध खांकरखेत पर्यटन स्थल पर ले गए और वहां जाकर उन्होंने बच्चों को बर्फ व प्रकृति के मनोरम दृश्यों से करीब से साक्षात्कार करवाया।

यहां जाकर बच्चों ने तमाम तरह की प्रतियोगिताओं में अपने जौहर तो दिखाए ही इसके साथ ही बच्चों ने बर्फ से विभिन्न प्रकार की आकृतियां बनाकर खूब मनोरंजन किया। बच्चों ने पहली बार किसी ऐसे खूबसूरत पर्यटन स्थल और बर्फ का नजदीकी से दीदार किया तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।

छात्र छात्राओं के साथ गए शिक्षकों और अभिभावकों ने गांवों के कोलाहल से दूर शांत एवं प्रकृति के विहंगम दृश्यों के नजारों के साथ उनको पर्यावरण,जैव विविधताओं तथा कई महत्वपूर्ण बेशकीमती जड़ी बूटियों से भी परिचित करवाया।

गांव और शहर के दूषित वातावरण से बच्चों का ऐसे प्राकृतिक सौंदर्य भरपूर स्थल पर पहुंचे बच्चों ने अपने साथ ले गए खाने के रैपर,प्लास्टिक आदि को अपने साथ वापस लेजाकर नष्ट करने की प्रतिज्ञा भी की और इससे लगा कि जीव जंतुओं और मानव जीवन के लिए प्रकृति और पर्यावरण के प्रति उन्होंने कितना समझा।