अडानी समूह की दो प्रसिद्ध कम्पनियां एसीसी व अंबुजा सीमेंट ने 29 दिसंबर 2023 को… होटल गौर सरोवर प्रीमियर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आर्किटेक एसोसिएशन गाज़ियाबाद का… एक पारिवारिक मिलन समारोह “आरंभ 2024” का आयोजन किया।… कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुईं।… अडानी सीमेंट के कलस्टर हेड “नॉर्थ इंडिया तकनीकी सर्विसिस”… श्री भावेश त्रिवेदी जी ने एसोसिएशन के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए… अडानी सीमेंट द्वारा दी जाने वाली तकनीकी सेवाओं और अडानी सीमेंट के दृष्टिकोण को साझा किया।… कार्यक्रम का समापन आर्किटेक एसोसिएशन की अध्यक्ष… श्रीमती पूजा सारस्वत जी द्वारा अडानी सीमेंट को आभार और नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ हुआ।… कार्यक्रम में अडानी सीमेंट से करुणेश वर्मा जी, मयूर अग्रवाल जी, रचित सिसोदिया जी, अवनीश कुमार जी, दिवियांश शर्मा जी, उपस्थित रहे।
ANCHAL SHARMA
More Stories
भीम आर्मी जय भीम राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल का बड़ा कदम
राष्ट्रीय परशुराम परिषद के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बने चद्रंमौली शर्मा।
बैडमिंटन खेल रहे थे बृजभूषण, 8:13 पर आया फोन कॉल… और BJP के लिए सिरदर्द बनी कैसरगंज सीट पर पलट गई बाजी