December 23, 2024

Visa Free Travel: ईरान घूमने के लिए भारतीयों को अब नहीं पड़ेगी वीजा की जरूरत, 32 अन्य देशों को भी मिली राहत

DELHI: ईरान भारत सहित 33 नए देशों के विजिटर्स के लिए वीज़ा आवश्यकताओं को रद्द करेगा। इसका मतलब यह हुआ कि अब ईरान की यात्रा के लिए भारतीय नागरिकों को वीजा की आवश्यक्ता नहीं होगी। ईरान की सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन और हस्तशिल्प मंत्री एज़ातुल्ला ज़र्गामी ने कहा, इस निर्णय का उद्देश्य पर्यटन आगमन को बढ़ावा देना और दुनिया भर के देशों से अधिक विजिटर्स को आकर्षित करना है।

ANCHAL MALIK