December 23, 2024

संसद मामला: FIR में दावा- स्मोक से हो सकता था सांसदों की जान को खतरा, ललित झा ने नहीं इन लोगों ने जलाया था मोबाइल

देश की राजधानी में लोकतंत्र के मंदिर कहे जाने वाले संसद भवन की सुरक्षा में बुधवार को जिस तरह की चूक हुई उससे पूरा देश स्तब्ध है। अब इस मामले में शामिल सभी लोगों पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस यूनिट एक-एक कर शिकंजा कस रही है। अब पुलिस ने इस मामले में दो अन्य को गिरफ्तार किया है।

नई दिल्ली। देश की राजधानी में लोकतंत्र के मंदिर कहे जाने वाले संसद भवन की सुरक्षा में बुधवार को जिस तरह की चूक हुई उससे पूरा देश स्तब्ध है। अब इस मामले में शामिल सभी लोगों पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस यूनिट एक-एक कर शिकंजा कस रही है।

स्मोक क्रैकर से हो सकता था सांसदों की जान को खतरा

दिल्ली पुलिस ने संसद भवन की सुरक्षा में सेंध मामले में राजस्थान के रहने वाले महेश और कैलाश को भी हिरासत में ले लिया है। ललित झा ने वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर अपना और चारों आरोपियों का मोबाइल राजस्थान जाकर महेश और कैलाश को सौंप दिया था। पुलिस को इन्होंने बताया है कि दोनों ने सभी आरोपितों के मोबाइल जला दिए। पुलिस जांच में सामने आया है कि ललित झा बिहार का रहने वाला है। महेश और कैलाश , ललित झा के दोस्त हैं।

महेश और कैलाश ने दिया लॉजिस्टिक सपोर्ट

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने संसद भवन की सुरक्षा में सेंध मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है दोनों पर अन्य आरोपियों के साथ मिले होने का शक है। दोनों से स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस पूछताछ कर रही हैं। इन पर आरोपियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट देने का आरोप है। महेश और कैलाश दोनों राजस्थान के रहने वाले हैं और ये भी भगत सिंह संगठन से जुड़े हुए हैं।

महेश भी जाने वाला था दिल्ली

महेश भी संसद में हंगामा करने के मकसद से दिल्ली आने वाला था लेकिन किसी कारणवश उसे परिजनों ने रोक दिया था।

दिल्ली पुलिस ने बनाईं कई टीमें

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की कुछ टीमें बनाई गई हैं, जो आरोपियों को अलग-अलग जगह लेकर जाएंगी। एक टीम मैसूरू जाएगी मनोरंजन के ठिकाने तलाशेगी। एक टीम नीलम आजाद को लेकर हिसार जाएगी।

एक टीम लखनऊ जाकर जांच करेगी जहां से सागर ने जूते खरीदे और सोल को कटवा कर कैविटी यानी सामान छिपाने की जगह बनवाई थी।

एक टीम कोलकाता जाएगी। सेल की टीम राजस्थान में भी सबूत खंगालने जाएगी। जहां ललित ने घटना के बाद भागकर फोन नष्ट किए और महेश के साथ आगे की प्लानिंग की।

ANCHAL MALIK