December 23, 2024

कौशाम्बी: पुलिस ने पशु तस्करों के अभियुक्तों के घर चलाया छापेमारी अभियान।

गौतस्करों के विरुद्ध भौतिक सत्यापन

कौशाम्बी जिले में शासन के आदेश पर गौतस्करों के विरुद्ध भौतिक सत्यापन व वांछित अपराधियों की धर पकड़ का अभियान जारी है। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर सीओ सदर अभिषेक सिंह ने शुक्रवार को करारी थाना क्षेत्र के सालेपुर गांव में कई थानों की पुलिस बल के साथ दबिश दी।

पूर्व में गोकशी व अन्य आपराधिक मामलों में जेल जा चुके

पुलिस ने पूर्व में गोकशी व अन्य आपराधिक मामलों में जेल जा चुके अपराधियों के घर सघन तलाशी अभियान चलाया और उनका भौतिक सत्यापन किया। सीओ अभिषेक सिंह ने गांव के प्रधान को बुलाकर हिदायत दी कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति गांव में दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जाए। जो पूर्व में किसी आपराधिक मामले में जेल गए हैं

अपराधी किसी भी हाल में बख्शा नही जाएगा।

ऐसे लोगों को अपना सत्यापन करना है, अगर वह वर्तमान में आपराधिक प्रवृत्ति छोड़ चुके है तो पुलिस को अपने वर्तमान स्थिति से अवगत कराएं।अपराधी किसी भी हाल में बख्शा नही जाएगा।

पूरी कार्यवाही के दौरान गांव में हड़कम्प मचा रहा।भारी संख्या में पुलिस बल देख गांव के कई घरों में ताला बंद कर लोग गायब हो गए।पुलिस ने गांव से कई संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है,उनसे पूछताछ की जा रही है।

ANCHAL MALIK