Harsh Vardhan Kapoor सोनम कपूर के भाई और एक्टर हर्षवर्धन कपूर ने भी डेविड बेकहम (David Beckham) संग अपनी इस मुलाकात की तस्वीरे इंस्टाग्राम पर शेयर की थी लेकिन लोगों को यह रास नहीं आई और कई यूजर्स ने उन्हें काफी ट्रोल किया। बस फिर क्या था एक्टर भी कहा चुप बैठने वाले थे उन्होंने अपने अंदाज में ट्रोल्स की बोलती बंद कर दी।
Harsh Vardhan Kapoor: सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) ने 15 नवंबर को अपने घर पर दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम (David Beckham) के लिए पार्टी रखी थी, जिसमें पूरा कपूर परिवार शामिल हुआ था। सभी की डेविड बेकहम संग यह मुलाकात बेहद खास रही।
सोशल मीडिया पर कपूर परिवार का हर सदस्य फुटबॉलर संग अपनी तस्वीरें साझा कर रहा है। इस बीच सोनम कपूर के भाई और एक्टर हर्षवर्धन कपूर ने भी डेविड बेकहम (David Beckham) संग अपनी इस मुलाकात की तस्वीरे इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, लेकिन लोगों को यह रास नहीं आई और कई यूजर्स ने उन्हें काफी ट्रोल किया। बस फिर क्या था एक्टर भी कहा चुप बैठने वाले थे उन्होंने अपने अंदाज में ट्रोल्स की बोलती बंद कर दी।
हर्षवर्धन कपूर ने ट्रोल्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने डेविड बेकहम (David Beckham) के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘कल रात डेविड बेकहम से मुलाकात हुई। उनसे यूनाइटेड और क्लब की स्थिति के बारे में बते की। इससे ज्यादा कुछ नहीं बता सकता।
फोटो पोस्ट होते के साथ ही कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल किया। ऐसे में एक ट्रोलर ने लिखा, “उसने यह नहीं पूछा कि तू है कौन?”। एक्टर ये कमेंट देख भड़क गए और उन्होंने इसके जवाब में लिखा, “भाई वो मेरे घर पे आया…तू कौन है?”
हर्षवर्धन का एक्टिंग करियर
बता दें, हर्षवर्धन ने अपना एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2016 में फिल्म ‘मिर्जया’ की थी। इससे पहले उन्होंने साल 2015 में फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया था।
साल 2016 के बाद पर्दे पर वह साल 2018 में फिल्म ‘भावेश जोशी सुपरहीरो’ में नजर आए। आखिरी बार एक्टर पिता अनिल कपूर के साथ ‘थार’ में नजर आए थे। अब खबर है कि वह जल्द अभिनव बिंद्रा की बायोपिक में नजर आएंगे।
komal bhandari
More Stories
एनिमल का ट्रेलर हुआ रिलीज, रणबीर का दमदार एक्शन और विलेन बॉबी देओल को देख रुक जाएंगी सांसें
अभिनेता शाहरुख खान और फुटबॉलर लियोनेल मेसी समेत 7 लोगों को फर्जी विज्ञापन मामले में नोटिस, 12 जनवरी को होगी सुनवाई
एक साथ बड़े पर्दे पर आग लगाएंगे Shah Rukh Khan और Vijay, एटली ने फिल्म को लेकर दिया बड़ा अपडेट