December 23, 2024

एक साथ बड़े पर्दे पर आग लगाएंगे Shah Rukh Khan और Vijay, एटली ने फिल्म को लेकर दिया बड़ा अपडेट

फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स शाह रुख खान और थलापति विजय एक फिल्म में साथ काम करने जा रहे हैं। इस बात का एलान खुद जवान के डायरेक्टर एटली कुमार ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में किया है। एटली का कहना है कि खुद शाह रुख और विजय ने उन्हें अप्रोच किया था। उन्होंने फिल्म को लेकर अपडेट भी दिया है।

साउथ और बॉलीवुड स्टार्स का मिलन हमेशा ही धमाकेदार होता है। साउथ के सुपरस्टार्स को हिंदी सिनेमा में देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। विजय सेतुपति के बाद अब शाह रुख खान साउथ के एक और सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। ये कोई और नहीं बल्कि ‘लियो’ स्टार थलापति विजय हैं। इसका एलान खुद डायरेक्टर एटली ने कर दिया है।

एक फिल्म में दिखेंगे विजय और शाहरुख

एटली द्वारा निर्देशित ‘जवान‘ साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक रही। फिल्म में शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) और विजय सेतुपति को साथ में देख फैंस ने खूब प्यार लुटाया था। अब एटली थलापति विजय और शाह रुख को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। उन्होंने फिल्म के स्क्रिप्ट पर काम करना भी शुरू कर दिया है।

विजय और शाह रुख ने एक साथ फिल्म करने की जताई इच्छा

एक यूट्यूब चैनल (गोबीनाथ) को दिए इंटरव्यू में खुद निर्देशक एटली कुमार ने इसका खुलासा किया है। एटली ने कहा, “मैंने विजय अन्ना को फोन किया था और उन्हें एक पार्टी में इनवाइट किया था। उन्होंने कहा कि वह जरूर आएंगे। जब वह आए तो शाह रुख सर और अन्ना एक-दूसरे से बातचीत की और मुझे कॉल किया।”

विजय और SRK की फिल्म पर काम कर रहे एटली

एटली ने आगे कहा, “शाह रुख सर ने मुझसे कहा कि अगर मेरी कभी दोहरी हीरो वाली फिल्म निर्देशित करने की योजना हो तो वे दोनों इसके लिए तैयार हैं। विजय अन्ना ने भी कहा, ‘अमा पा’। इसलिए मैं इस पर काम कर रहा हूं। यह मेरी अगली फिल्म हो सकती है। मैं इसकी स्क्रिप्ट के लिए बहुत मेहनत कर रहा हूं।”

बता दें कि एटली ने ‘जवान’ के साथ हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया और वह छा गए। इसी इंटरव्यू में एटली ने ये भी बताया कि वह अभी एक हॉलीवुड फिल्म पर भी काम कर रहे हैं।

komal bhandari