December 23, 2024

सिंगरौली: दीपावली पर मोरवा पुरानी मार्केट में लगी आग।

सिंगरौली में दीपावली पर मोरवा पुरानी मार्केट के पालइप्लोरिम के बगल के दुकान में रात करीब 2 बजे विनोद जैसवाल के दुकान में लगी आग, करोड़ों की दुकान जल कर हुई खाक  नगरनिगम, एनसीएल झिंगुरदह एवं जयंत सीआईएसएफ की की कुल 5 फायर ब्रिगेड कि गाडियां पहुंच आग बुझाने का कर रही कोशिश तीन मंजिला इमारत को हुई भारी नुक्सान कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। भारी मात्रा में पुलिस, सीआईएसएफ की टीम मौके पर मौजूद रही।

ANCHAL MALIK