गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा में इस समय राजनीतिक पारा गरमाया हुआ है। 11 जून यानी रविवार को सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की रैली बुलाई है।
Brijbhushan Sharan Singh Gonda Rally: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गोंडा में एक बड़ी रैली बुलाई है। केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर पार्टी के कार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए इस रैली का आयोजन किया गया है।
केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर प्रदेश में कई स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पार्टी की ओर से महाजनसंपर्क अभियान और टिफिन बैठकों के जरिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को एकजुट किया जा रहा है। इसी बीच भाजपा सांसद ने अपने स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कर चर्चा में आ गए हैं। हाल के समय में बृजभूषण शरण सिंह महिला पहलवानों की ओर से लगाए गए यौन शोषण के आरोपों के कारण खासी चर्चा में रहे हैं।
हालांकि, पिछले दिनों जिस नाबालिग महिला पहलवान की ओर से बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए गए थे, उसके पिता ने मीडिया में बयान जारी कर इसे बदले की भावना में भरकर की गई कार्रवाई करार दिया। उन्होंने कहा कि बेटी के साथ हुए कथित अन्याय के कारण उन्होंने बृजभूषण पर गलत आरोप लगा दिया था। उनकी बेटी के साथ कोई यौन शोषण नहीं हुआ है। ऐसे में धरने देने वाली महिला पहलवानों और बृजभूषण पर लगे पॉक्सो एक्ट का मामला कमजोर हो गया। इन तमाम परिस्थितियों के बीच रविवार की रैली को बृजभूषण के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है।
बृजभूषण की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रैली की जानकारी दी गई है। उन्होंने गोंडा के बलपुर इलाके में स्थित रघुराज शरण सिंह डिग्री कॉलेज में रैली का आयोजन किया है। यह डिग्री कॉलेज बृजभूषण चलाते हैं। इस कारण रैली को लेकर अब स्थिति साफ होती दिख रही है। हालांकि, बृजभूषण ने मोदी सरकार के 9 साल के मौके पर कार्यक्रम के आयोजन की बात कर पार्टी को इसमें शामिल होने का न्योता दे दिया है।
कैसरगंज लोकसभा सीट के दायरे में आने वाले विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा विधायकों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा समर्थकों, पार्टी कार्यकर्ताओं, भाजपा पदाधिकारियों, ग्राम प्रधान, ब्लॉक प्रमुख से लेकर आम लोगों को इस रैली में जुटने का आह्वान किया गया है। रैली में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव को आमंत्रित किया गया है। अब सवाल यहां यह उठ रहा है कि क्या अब तक पहलवानों के प्रदर्शन के कारण बृजभूषण से बचने की कोशिश करते दिखने वाले भाजपा नेता और मंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होंगे?
अयोध्या में नहीं हो पाई थी रैली
बृजभूषण शरण सिंह की ओर से इससे पहले अयोध्या में 5 जून को रैली बुलाई गई थी। इस रैली में अयोध्या के संतों को आमंत्रित किया गया था। बृजभूषण अपने आक्रामक अंदाज और हिंदुत्ववादी छवि के लिउ जाने जाते हैं। हालांकि, अयोध्या में उन्हें रैली की इजाजत नहीं मिली। उस समय पहलवानों का प्रदर्शन उफान पर था। ऐसे में भाजपा भी इस रैली से बचती दिख रही थी। हालांकि, अब गोंडा में रैली कर बृजभूषण अपना शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं। इस संबंध में भाजपा के गोंडा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप का कहना है कि पार्टी की ओर से गोंडा में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बृजभूषण शरण सिंह को भी बतौर सांसद आमंत्रित किया गया। उन्होंने कहा कि बृजभूषण के खिलाफ कोर्ट में मामला चल रहा है। जांच जारी है। उस विषय में हमें कुछ नहीं कहना है।
भारतीय जनता पार्टी बृजभूषण के मामले में काफी सावधानी बरत रही है। दरअसल, बृजभूषण का प्रभाव न केवल गोंडा बल्कि बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती सहित पड़ोसी जिलों में भी काफी ज्यादा है। ऐसे में पार्टी उन्हें दरकिनार नहीं करने का जोखिम उठा रही है। नाम न छापने की शर्त पर भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि जब तक सांसद के खिलाफ जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक पार्टी उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज नहीं कर सकती है। सूत्रों की मानें तो गोंडा और आसपास के जिलों के स्थानीय विधायक भी छह बार लोकसभा सांसद रह चुके बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में हैं।
VINAYAK SHAKYA
More Stories
कमल सैनी ने फिर किया अपने परिवार और जिले का नाम रौशन…
भीम आर्मी जय भीम राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल का बड़ा कदम
राष्ट्रीय परशुराम परिषद के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बने चद्रंमौली शर्मा।