मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले एमपी बीजेपी में खलबली मची हुई है पार्टी की तमाम कवायदों के बीच बगावत थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। वहीं, इंदौर के वरिष्ठ नेता सत्तन जी, भंवर सिंह शेखावत और सीनियर नेता रघुनंदन शर्मा अब खुलकर बोल रहे हैं। इसके साथ ही कुछ लोग सही वक्त के इंतजार में हैं। पार्टी को पता है कि कहां-कहां कमियां हैं लेकिन अब चीजें खुलकर सामने आने लगी हैं।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने फोड़ा बम
इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक बड़ा बम फोड़ दिया है। उन्होंने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में यह स्वीकार कर लिया है कि एमपी में बीजेपी के अंदर चीजें ठीक नहीं हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि… बीजेपी को बीजेपी ही हरा सकती है। कांग्रेस में हमें हराने के लिए दम नहीं है। उन्होंने दो टूक लहजों में कहा कि अगर हमने संगठन की गलतियां ठीक नहीं की तो बीजेपी खुद से हार जाएगी।
मध्यप्रदेश में जीतेगी ही बीजेपी
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाए के लिए सेना ने चलाया ऑपरेशन त्रिनेत्र
हालांकि उन्होंने दावा किया है कि मध्यप्रदेश में बीजेपी ही जीतेगी। कुछ कमियां हैं, जिन्हें हम ठीक कर रहे हैं। वहीं आपको बता दें कि इसी बीच में एमपी बीजेपी के सीनियर नेता रघुनंदन शर्मा ने भी संगठन की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि उन्होंने बिना किसी के नाम लिए एमपी के पांच प्रभारियों की तुलना द्रौपदी से की है। रघुनंदन शर्मा ने कहा है कि सुना है कि यहां पांच-पांच प्रभारी हैं। इनकी दुर्दशा द्रौपदी जैसी हो गई है। ये पांचों प्रभावशाली ढंग से सरकार चला रहे हों, ऐसा दिखता नहीं है। संवादहीनता से नुकसान हो रहा है।
दरअसल, चुनावी साल में पार्टी के कई सीनियर नेता मुखर हो गए हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने इशारों-इशारों में यह स्पष्ट कर दिया है कि संगठन में सब कुछ ठीक नहीं है। साथ ही आगामी चुनाव के नतीजे को लेकर चेतावनी भी दे दी है। राजनीति में सभी को पता है कि चीजें खुलकर नहीं कही जाती है। बातें इशारों में की जाती हैं। समझने वाले लोग समझ ही जाते हैं। अब देखना है कि… एमपी बीजेपी में बगावत की आग को केंद्रीय नेतृत्व कैसे शांत करती है।
More Stories
भीम आर्मी जय भीम राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल का बड़ा कदम
राष्ट्रीय परशुराम परिषद के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बने चद्रंमौली शर्मा।
बैडमिंटन खेल रहे थे बृजभूषण, 8:13 पर आया फोन कॉल… और BJP के लिए सिरदर्द बनी कैसरगंज सीट पर पलट गई बाजी