December 23, 2024

अतीक दूसरे मुस्लिम सांसद जिनकी ऐसे हत्या हुई… गुजरात दंगों का जिक्र कर ओवैसी ने लिया एहसान जाफरी का नाम

एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने अतीक शूटआउट मामले में ट्वीट कर गुजरात दंगों का जिक्र किया है। ओवैसी ने लिखा है कि अतीक दूसरे पूर्व मुस्लिम सांसद हैं जिनकी इस तरह से हत्या हुई हो।

हैदराबाद: माफिया से नेता बने अतीक अहमद और अशरफ अहमद की पुलिस कस्टडी में हत्या को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। नेताओं की भी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी लगातार इस मामले में योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। अब ओवैसी ने इस मामले में बड़ी टिप्पणी की है। ओवैसी ने 2002 गुजरात दंगों का जिक्र करते हुए लिखा कि अतीक दूसरे मुस्लिम पूर्व सांसद हैं जिनकी इस तरह हत्या हुई।

अतीक-अशरफ हत्याकांड में ओवैसी ने रविवार को ट्वीट किया। ओवैसी ने लिखा, अतीक दूसरे मुस्लिम पूर्व सांसद हैं जिनकी निर्मम हत्या कर दी गई। उन्होंने आगे लिखा, इससे पहले एहसान जाफरी को 2002 में गुजरात में एक भीड़ ने बेरहमी से मार डाला था और आज अतीक अहमद की पुलिस हिरासत में गोली मारकर हत्या कर दी गई।

इसी के साथ गुजरात दंगों की वह टीस फिर से ताजा हो गई। एहसान जाफरी कांग्रेस के पूर्व सांसद थे। एक समय उनकी गिनती गुजरात में कांग्रेस के प्रभावी नेताओं में होती थी। 28 फरवरी 2003 को अहमदाबाद स्थित गुलबर्ग सोसायटी में एक उत्तेजित भीड़ ने हमला कर दिया था। इस सोसायटी में अधिकांश अल्पसंख्यक समुदाय के लोग रहे थे।

शाम होते-होते यहां कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था। गुलबर्ग सोसायटी में मरने वालों में कांग्रेस नेता एहसान जाफरी भी शामिल थे।

इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को लेकर उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी पर रविवार को निशाना साधा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने साथ ही इस मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराने का अनुरोध किया।

ANCHAL MALIK