राजस्थान में इस साल चुनाव है और इसी को लेकर आम आदमी पार्टी भी गुणा भाग करने में लग गई है। आप पार्टी ब्लॉक लेवल से प्रदेश स्तर तक सभी मोर्चों पर संगठन को मजबूत करने का प्रयास कर रही है। केजरीवाल ने जयपुर की सभाओं में यह कहा भी था कि राजस्थान में वसुंधरा और गहलोत की अच्छी दोस्ती है।
जयपुर: राजस्थान में चुनावी साल में आम आदमी पार्टी की एंट्री ने तीसरे मोर्चे के रूप में अपनी महत्वपूर्ण दावेदारी की ताल ठोक दी हैं। आम आदमी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी की गुणा भाग की सारी गणित को बिगाड़ने के प्रयास में जुटी हुई है। आम आदमी पार्टी की राजस्थान में लगातार बढ़ रही गतिविधियों के कारण कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों की नींद उड़ रही हैं। वहीं दिल्ली और पंजाब के बाद आम आदमी पार्टी राजस्थान में भी अपना घर बनाने के लिए बेताब है। हाल ही में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जयपुर में जनसभाओं में यह साफ संकेत दे दिया है कि इस बार चुनाव में आप पार्टी पूरे जोश से परफॉर्मेंस देने की तैयारी कर रही है।
चुनावी साल के चलते जयपुर में आयोजित आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की आम सभा में उन्होंने वसुंधरा-गहलोत की केमिस्ट्री को लेकर बड़ा हमला किया था। उन्होंने कहा कि दोनों ही नेता अंदर से एक है। जब भी गहलोत पर कोई संकट आता है, तो वसुंधरा उसके लिए पूरी भाजपा को खड़ा कर देती है। ठीक ऐसे ही जब वसुंधरा पर संकट आता है तो, गहलोत पूरी कांग्रेस की ताकत उनके पीछे लगा देते हैं। दोनों ही जनता के साथ छलावा करते हुए राजस्थान पर राज करते हैं।केजरीवाल के इस बयान ने राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा में जमकर बवाल पैदा कर दिया था। चुनावी साल के चलते आम आदमी पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में कुछ बड़ा करने की फिराक में है। विधानसभा चुनाव में महज 8 महीने ही बचे हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी ब्लॉक लेवल से प्रदेश स्तर तक सभी मोर्चों पर संगठन को मजबूत करने का प्रयास कर रही है। हर लेवल पर कमेटियां बनाकर कार्यकर्ताओं को जोड़ा जा रहा है। इसी के चलते आम आदमी पार्टी नेताओं को जोड़ने का अभियान भी चलाने वाली है।
More Stories
कमल सैनी ने फिर किया अपने परिवार और जिले का नाम रौशन…
विधानसभा क्षेत्र से भारी मतों से जिताकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के हाथों को करेंगे मजबूत: यतीश्वरानंद
हरिद्वारः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय सभागार, ’’वंचित वर्गो के लिए आउटरीच कार्यक्रम’’प्रतिभाग किया।