December 23, 2024

उधम सिंह नगर में जी-20 सम्मेलन में 20 देशों के 70 से अधिक मेहमान पहुंचेंगे, विदेशी मेहमानों को कुमाऊनी पिछड़ा और टोपी पहनाई गई।

उधम सिंह नगर: 28 मार्च को रामनगर में शुरू होने वाले तीन दिवसीय जी-20 सम्मेलन की तैयारियां को शासन प्रशासन ने अंतिम रूप दे दिया है वैज्ञानिक विषय पर होने वाले इस सम्मेलन में 20 देशों के 70 से अधिक विदेशी मेहमान शामिल होंगे मेहमानों को सम्मेलन के अंतिम दिन 30 मार्च को कॉर्बेट पार्टी की सफारी कराने की भी तैयारी पूरी कर ली गई है सुरक्षा व्यवस्था के सभी कड़े प्रबंध किए गए हैं

उधम सिंह नगर के पंतनगर एयरपोर्ट से लेकर रामनगर तक सड़कों को दुरुस्त करने के साथ ही सुंदरीकरण किया गया है दीवारों पर उत्तराखंड के लोक संस्कृति को रेखांकित करती पेंटिंग बनाई गई है विदेशी मेहमानों को सड़कें चमाचम वह साइड पर सुंदर दिखाई दे इसके लिए सड़कों के किनारे हरे रंग के लंबे पर्दे लगाए गए हैं।विदेशी मेहमानों को उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद आनंद ले सकेंगे साथ में उत्तराखंड में मोटे अनाज की प्रदर्शनी भी विदेशी मेहमानों को दिखाई जाएगी। जिससे उत्तराखंड से मोटे अनाज की मांग अंतरराष्ट्रीय पर बढ़ने पर यहां के किसानों को उसका फायदा मिल सकेगा।

उधम सिंह नगर जिला और नैनीताल जिले में पुलिस प्रशासन अलर्ट।

शिखर सम्मेलन को लेकर जिला पुलिस प्रशासन अलर्ट है एसएसपी डॉ मंजूनाथ डीसी ने संबंधित थानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं कप्तान ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा सरकारी संपत्ति को कोई भी नुकसान पहुंचाया गया तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाए कप्तान ने कहा कि किसी भी थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना अथवा सरकारी संपत्ति के नुकसान होने पर संबंधित थाना प्रभारी के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी थाना ट्रांजिट कैंप कोतवाली सुंदरम शर्मा के नेतृत्व में भी क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान कई लोगों को पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया।

मेहमानों के स्वागत में लगे फूल पौधे रोडो के किनारे।

G20 सम्मेलन को देखते हुए लूडो की मरम्मत की गई है और टोटो के किनारे बीच डिवाइडर में पौधे फूल से सजाए गए हैं विदेशी मेहमानों को उत्तराखंड में आकर्षित करने के लिए उत्तराखंड के कल्चर से संबंधित जोड़ों के किनारे पर पेंटिंग दीवारों पर और होर्डिंग लगाए गए हैं। जिससे विदेशी मेहमान उत्तराखंड के कल्चर से रूबरू हो सके।

जीटी रोड पर आने जाने वाले पर ड्रोन से नजर।

आने जाने वालों की पहचान के लिए पंतनगर एयरपोर्ट परिसर वह बाहर सड़क पर ड्रोन की नजर रही यह सब सुरक्षा व्यवस्था के चलते किया गया एयरपोर्ट परिसर में जर्मन हैंगर ट्रेड लगाने वालों की पूरी सूचना पुलिस को दी गई।

ANCHAL MALIK