December 23, 2024

Pakistan Economy News: पाकिस्तानी अवाम मर रही भूखे लेकिन अमीरों के नहीं खत्म हो रहे शौक, ‘सोने’ से तौली गई दुल्हन

Pakistan Economy News: पाकिस्तान में आर्थिक संकट है, लेकिन इसके अमीरों के शौक कम नहीं हो रहे हैं। इनके शौक देख कर आपके मन में यह सवाल आ जाएगा कि क्या सच में पाकिस्तान के आर्थिक हालात खराब हैं? एक शादी इस समय पाकिस्तान में चर्चा का विषय बनी है, जिसमें दुल्हन को ‘सोने से तौला’ गया। आइए जानते हैं क्या है सच्चाई?

इस्लामाबाद: शादियों के दौरान सोना खरीदना एक रस्म होती है। कई लोग तोहफे में सोना ही देते हैं। भारत हो या पाकिस्तान दोनों देशों की शादियों में इस तरह की रस्म होती है। लेकिन अब दुबई में एक पाकिस्तानी बिजनेसमैन ने अपनी बेटी की शादी में कुछ ऐसा किया है, जिसे देख कर लगता नहीं कि पाकिस्तानियों के पास पैसे की कमी है। कहा जा रहा है कि दुबई में एक बिजनेसमैन ने शादी के दौरान अपनी बेटी को उसके वजन के बराबर ‘सोने’ से तौला। इसका वीडियो आया है, जिसमें कई लोग आलोचना कर रहे हैं।

दुल्हन तराजू के एक तरफ बैठ गई, वहीं दूसरी ओर सोने की बड़ी-बड़ी ईंटें रखी गईं। कई रिपोर्ट्स का कहना है कि ये सोना दहेज का एक हिस्सा था। इस पूरे घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी। कुछ लोगों ने कहा कि यह पैसे का दुरुपयोग है। वहीं कई लोगों ने फटकार लगाते हुए कहा कि ऐसे समय में जब पाकिस्तान आर्थिक संकट से जूझ रहा है तब धन का दिखावा करना बहुत गलत है। इस वीडियो की सच्चाई अब सामने आ गई है। इसमें दुल्हन को जिन सोने की ईंटों से तौला जा रहा है वह सब नकली हैं। दरअसल ये एक थीम वेडिंग थी। इस शादी की थीम फिल्म जोधा अकबर पर आधारित थी। ये वीडियो दुबई और पाकिस्तान दोनों ही देशों में बड़ी संख्या में देखा गया। भले ही सोना नकली हो, लेकिन लोगों ने इस तरह की फिजूलखर्ची के खिलाफ आवाज उठाई। वहीं, कई लोगों ने क्रिएटिव थीम का समर्थन किया। पाकिस्तान इस समय आर्थिक संकट से जूझ रहा है। खाने पीने की लगभग सभी चीजों की इस समय पाकिस्तान में कमी है। स्थिति इतनी ज्यादा खराब है कि आटा, अंडा, चिकन का दाम पिछले 2 साल की तुलना में दोगुना से ज्यादा हो गया है। वहीं दवाइयों की भारी किल्लत देखने को मिल रही है। जीवन रक्षक दवाएं जैसे इंसुलिन की कमी देखने को मिल रही है। हालांकि पाकिस्तान के अमीरों के शौक और भी हैं, जिसके बारे में आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं

ISHA KHAN