December 23, 2024

मुजरिम जाने-माने गोरक्षक, गो आतंकियों ने जिंदा जलाया… भिवानी कांड पर ओवैसी और प्रतापगढ़ी ने उठाए सवाल

Bhiwani Lynching Case: भिवानी में गाड़ी से दो युवकों के शव मिलने के बाद पुलिस जांच कर रही है। विपक्ष के कुछ नेताओं ने इसे गो रक्षकों की करतूत बताया है। असदुद्दीन ओवैसी ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार और इमरान प्रतापगढ़ी न हरियाणा पुलिस पर हमला बोला है।

 चंडीगढ़: हरियाणा के भिवानी में कार से दो शव बरामद होने के मामले में सियासत भी गरमा गई है। सोशल मीडिया पर जहां इसको लेकर बहस छिड़ी हुई है, वहीं असदुद्दीन ओवैसी और इमरान प्रतापगढ़ी ने भी सवाल उठाए हैं। एआईएमआईएम सांसद ओवैसी ने इस मामले में राजस्थान की कांग्रेस सरकार को घेरा है। दूसरी ओर कांग्रेस नेता प्रतापगढ़ी ने हरियाणा पुलिस को कठघरे में खड़ा किया है। हरियाणा के भिवानी में एक बोलेरो गाड़ी से बुरी तरह झुलसे दो शव मिले थे। बाद में पता चला कि ये शव राजस्थान के भरतपुर निवासी दो युवकों के हैं।

हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले में राजस्थान सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। औवेसी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘दो दिन पहले जुनैद और नसीर को राजस्थान के घात्मिका से अगवा कर लिया गया था। अब उनकी जलाई हुई लाशें मिलीं हैं। अशोक गहलोत की पुलिस ने वक्त पर कार्रवाई नहीं की और अभी तक मुजरिमों को गिरफ्तार नहीं किया। मुजरिम जाने-माने गोरक्षक हैं। जुनैद और नसीर के परिवारों के साथ इंसाफ होना चाहिए।

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने इस मामले में हरियाणा पुलिस पर सवालिया निशान उठाए हैं। प्रतापगढ़ी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘हरियाणा के भिवानी में दो युवकों जुनैद और नासिर को गो आतंकियों द्वारा जिंदा जला देने की घटना पर हरियाणा पुलिस की चुप्पी शर्मनाक है। राजस्थान निवासी इन दोनों युवकों के पीड़ित परिवार से संपर्क करके इंसाफ की लड़ाई में पूरी मदद करूंगा।

ISHA KHAN