क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने एक बार फिर शादी रचाई। राजस्थान के उदयपुर में कपल ने ईसाई रीति-रिवाज से शादी की और प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। दोनों शादी से पहले साथ में डांस करते और रोमांटिक होते नजर आए। आइए दिखाते हैं हार्दिक और नताशा का डांस वीडियो। शादी में दुल्हनिया नताशा संग हार्दिक ने किया खूब डांस, वाइफ पर सरेआम लुटाया प्यार और देखते रह गए मेहमान
डांसर नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने मंगलवार, 14 जनवरी 2023 को उदयपुर में क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की। दोनों की शादी से ढेरों फोटो वीडियो सामने आई। अब इंटरनेट पर हार्दिक और नताशा की शादी का एक प्यारा सा अनसीन वीडियो सामने आया है। जहां नताशा और हार्दिक खुशी से झूमते नजर आ रहे हैं। नताशा पति के साथ डांस करते हुए एंट्री लेती हैं। वहीं दूल्हेराजा हार्दिक भी दुल्हनिया के साथ डांस करते हुए आते हैं। बता दें हार्दिक और नताशा 2020 में सगाई की थी। कोविड के दौरान उन्होंने घर पर ही शादी का कार्यक्रम रखा था। जुलाई में नताशा मां बन गई थीं।
पपाराजी ने नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) और हार्दिक पांड्या की शादी का एक प्यारा सा वीडिोय शेयर किया है। जहां हार्दिक दुल्हन को साथ आते हैं। वह नताशा के हाथों पर किस करते हैं दोनों डांस के साथ एंट्री लेते हैं। नताशा ने जहां वाइट वेडिंग गाउन पहना तो हार्दिक ने ब्लैक सूट बूट में शादी की।
ISHA KHAN
More Stories
एनिमल का ट्रेलर हुआ रिलीज, रणबीर का दमदार एक्शन और विलेन बॉबी देओल को देख रुक जाएंगी सांसें
अभिनेता शाहरुख खान और फुटबॉलर लियोनेल मेसी समेत 7 लोगों को फर्जी विज्ञापन मामले में नोटिस, 12 जनवरी को होगी सुनवाई
David Beckham के साथ फोटो शेयर करने पर ट्रोल हुए HarshVarrdhan Kapoor, एक्टर ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब