December 23, 2024

मनजीत सिंह नोटियाल कैराना विधायक नाहिद हसन से मिलने के लिए जिला मुजफ्फरनगर जेल पहुंचे

आज भीम आर्मी के प्रमुख राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनजीत सिंह नोटियाल कैराना के विधायक भाई नाहिद हसन से मिलने के लिए जिला मुजफ्फरनगर जेल में पँहुचे और शिष्टाचार भेट की । मनजीत सिंह नोटियाल ने कहा कि भाजपा सरकार दलितो, मुस्लिमो को कितना भी दबाने की कोशिश करें उनकी आवाज को दबने नहीं देंगे । विधायक भाई नाहिद हसन को जल्द  ही रिहा नहीं किया गया तो आंदोलन होगा ।अधिकारों के लिए संविधान को हाथ में लेकर लड़ेंगे और जीतेंगे

ANCHAL MALIK