December 23, 2024

अडानी समूह की दो प्रसिद्ध ACC, AMBUJA कम्पनियों का “आरंभ 2024” पारिवारिक मिलन समारोह

अडानी समूह की दो प्रसिद्ध कम्पनियां एसीसी व अंबुजा सीमेंट ने 29 दिसंबर 2023 को… होटल गौर सरोवर प्रीमियर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आर्किटेक एसोसिएशन गाज़ियाबाद का… एक पारिवारिक मिलन समारोह “आरंभ 2024” का आयोजन किया।… कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुईं।… अडानी सीमेंट के कलस्टर हेड “नॉर्थ इंडिया तकनीकी सर्विसिस”… श्री भावेश त्रिवेदी जी ने एसोसिएशन के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए… अडानी सीमेंट द्वारा दी जाने वाली तकनीकी सेवाओं और अडानी सीमेंट के दृष्टिकोण को साझा किया।… कार्यक्रम का समापन आर्किटेक एसोसिएशन की अध्यक्ष… श्रीमती पूजा सारस्वत जी द्वारा अडानी सीमेंट को आभार और नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ हुआ।… कार्यक्रम में अडानी सीमेंट से करुणेश वर्मा जी, मयूर अग्रवाल जी, रचित सिसोदिया जी, अवनीश कुमार जी, दिवियांश शर्मा जी, उपस्थित रहे।

ANCHAL SHARMA