December 23, 2024

सिंगरौली: एनटीपीसी विंध्यांचल का स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

सिंगरौली जिले में स्थित एनटीपीसी विंध्यांचल पावर प्लांट अपना स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मना रहा है। एनटीपीसी विंध्यांचल का स्थापना आज ही के दिन 1982 में देश की पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कुंवर अर्जुन सिंह के हाथों हुआ था। वर्तमान में जिसकी छमता 4760 मेगा वाट है बता दें कि सिंगरौली जिले को इसी लिए पावर हब का दर्जा प्राप्त है। वहीं एनटीपीसी विंध्याचल के स्थापना दिवस पर आज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख ई सत्य फनी ने एनटीपीसी का ध्वजा रोहण किया। इसके पश्चात एनटीपीसी गीत का वाचन किया गया। कार्यक्रम में निगम सामाजिक दायित्व के तहत 50 बालिकाओं को साइकिल प्रदान की गई है।

ANCHAL MALIK