सरकारी भवनों की हालत खराब
लक्सर के कई सरकारी भवनों की हालत खराब है। लेकिन लक्सर में खाद्य आपूर्ति विभाग के मुख्य कार्यालय की हालत ज्यादा बदतर हो गई है। कार्यालय का भवन जर्जर स्थिति में है। भवन की छत पर कई-कई फीट ऊंचे पेड़ उग आए हैं। भवन का प्लास्टर उखड़ चुका है, दीवारों में दरारे आ चुकी है, खिड़कियां, दरवाजे टूटे हुए हैं।
करीब 5 लोगों का स्टाफ है तैनात
एक तरह से देखें तो पूरा भवन गिराऊ स्थिति में है। बावजूद इसके भवन में दो खाद्य पूर्ति अधिकारियों के अलावा चार से अधिक लोगों का स्टाफ तैनात है। इसके अलावा करीब 80 से अधिक ग्राम पंचायतों में राशन से जुड़े उपभोक्ताओं का इस कार्यालय में आना जाना लगा रहता है।
उपभोक्ताओं की जान पर बना रहता है खतरा…
भवन की हालात को देखकर लगता है कि विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ उपभोक्ताओं की जान पर भी खतरा बना रहता है। मौजूदा खाद्य विभाग खाद्य आपूर्ति अधिकारी देवचंद का कहना कि भवन की मरम्मत के लिए चार लाख से अधिक का एस्टीमेट तैयार कर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को भेजा गया है।
KOMAL BHANDARI
More Stories
भीम आर्मी जय भीम राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल का बड़ा कदम
राष्ट्रीय परशुराम परिषद के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बने चद्रंमौली शर्मा।
बैडमिंटन खेल रहे थे बृजभूषण, 8:13 पर आया फोन कॉल… और BJP के लिए सिरदर्द बनी कैसरगंज सीट पर पलट गई बाजी