December 23, 2024

अडानी सीमेन्ट की दो अग्रणी कम्पनियाँ अंबुजा-एसीसी के द्वारा कंक्रीट टॉक का आयोजन किया गया।

नोएडा के एक निजि होटल में विख्यात सीमेन्ट कम्पनी अंबुजा और एसीसी सीमेन्ट द्वारा कंक्रीट PRESENT PAST और FUTURE पर कंक्रीट टॉक का आयोजन किया गया। । जिसमे नोएड़ा के सभी आर्किटेक्ट उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि श्री उमेश सोनी (नेशनल हेड, टेक्निकल सर्विसेज़ी अडानी सीमेन्ट) ने कंक्रीट बनाने में उपयोग होने वाली पुरानी, नई तथा भविष्य में उपयोग होने वाली विधियों के विषय में विस्तार से बताया।

उन्होने ये भी बताया कि किस प्रकार से हम नई तकनीक का इस्तेमाल करके भवन निर्माण को जल्द, और टिकाऊ और मजबूत बना सकते है।

इस विषय पर श्री भावेष त्रिवेदी (कलस्टर हेड, नॉर्थ अडानी सीमेन्ट) ने भी अपना अनुभव साझा किया किया।

इस अवसर पर श्री करुणेश वर्मा (रीजनल हेड, अडानी सीमेन्ट, यू.पी. वेस्ट) श्री अवनीश कुमार (इन्जीनियर, अंबुजा सिंमेट गौतम बुद्ध नगर) एंव अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

ANCHAL SHARMA