10 दिसंबर 2022 यानी आज भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) की पासिंग आउट परेड संपन्न हुई. आईएमए (IMA) की इस बार की पासिंग आउट परेड में कुल 344 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट हुए हैं. इनमें से 314 भारतीय मूल के कैडेट्स परेड में अंतिम पग पार कर भारतीय सेना में बतौर अधिकारी शामिल हुए हैं.
10 दिसंबर 2022 यानी आज भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) की पासिंग आउट परेड संपन्न हुई. आईएमए (IMA) की इस बार की पासिंग आउट परेड में कुल 344 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट हुए हैं. इनमें से 314 भारतीय मूल के कैडेट्स परेड में अंतिम पग पार कर भारतीय सेना में बतौर अधिकारी शामिल हुए हैं.
चैटवुड बिल्डिंग में प्रवेश करते ही सभी कैडेट लेफ्टिनेंट पद के ऑफिसर बन गए हैं. जैसे ही कैडेट पास आउट हुए, सेना के तीन हेलीकॉप्टरों ने उन पर पुष्प वर्षा करके उनके उत्साह और खुशी को चौगुना कर दिया. आईएमए की पासिंग आउट परेड में बेस्ट जेंटलमैन कैडेट का गोल्ड मेडल उत्तराखंड के पवन कुमार को मिला है. पवन कुमार को स्वार्ड ऑफ ऑनर भी मिला है.
35 राज्यों के पास आउट होने वाले कैडेट्स में उत्तर प्रदेश के 51, हरियाणा के 30, उत्तराखंड के 29, बिहार के 24, महाराष्ट्र के 21, पंजाब के भी 21, हिमाचल प्रदेश के 17, राजस्थान के 16, मध्य प्रदेश के 15, दिल्ली के 13, केरल के 10, जम्मू कश्मीर के 9, कर्नाटक के भी 9, वेस्ट बंगाल के 8, तमिलनाडु के 7, गुजरात के 5, असम के 4, छत्तीसगढ़ के भी 4, आंध्र प्रदेश के 4, मिजोरम के 3, मणिपुर, झारखंड, तेलंगाना और चंडीगढ के दो-दो और इंडियन डोमिसाइल नेपाल, नागालैंड, उड़ीसा और अरुणाचल प्रदेश के एक-एक कैडेट्स शामिल हैं.
ANCHAL MALIK
More Stories
राष्ट्रीय परशुराम परिषद के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बने चद्रंमौली शर्मा।
बांग्लादेश की सबसे सुंदर महिला क्रिकेटर है ये हसीना, पिच पर गेंदबाजी तो ऑफ फील्ड अपने हुस्न से करती है घायल
गुजरात में क्षत्रियों के विरोध के बाद भी रूपाला के पीछे क्यों खड़ी रही BJP? जानिए इनसाइड स्टोरी