December 23, 2024

‘Aryan Khan के लिए 18 करोड़ की डील? टोकन मनी के तौर पर 50 लाख रुपये भी दिए गए थे।

क्रूज ड्रग्‍स केस शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम आने और उनकी गिरफ्तारी से गजब सनसनी मची थी। अब दो साल बाद यह केस फिर से सुर्ख‍ियों में हैं। नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो के तत्‍कालीन जोनल हेड समीर वानखेड़े इस पूरे मामले में अब खुद सवालों के घेरे में हैं।

वर्तमान में आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े पर सीबीआई ने भ्रष्‍टाचार के आरोप लगाए हैं। दिलचस्‍प है कि इसमें शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी का पुराना बयान समीर वानखेड़े के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बनकर उभरा है। पूजा का यह बयान बीते साल 16 जून को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की विजिलेंस रिपोर्ट का हिस्सा था।

इसी के आधार पर CBI ने समीर वानखेड़े और चार अन्य के खिलाफ 2021 कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्‍स केस में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन भी शामिल हैं।

Pooja Dadlani ने अपने दर्ज बयान में कथित जबरन वसूली की बात स्‍वीकार की है। यह भी कहा है कि उन्‍होंने मामले में कथित रूप से 50 लाख रुपये का एक बैग टोकन मनी के तौर पर दिया था। और तो और यह सब कॉर्डेलिया क्रूज पर छापेमारी के कुछ घंटों बाद ही हुआ था।

एनसीबी की जांच के मुताबिक, मामले में Aryan Khan का नाम आने पर अध‍िकारी से शुरुआती जबरन वसूली की डिमांड 25 करोड़ रुपये थी। लेकिन बाद में यह सौदा 18 करोड़ रुपये में तय हुआ था। इसके लिए टोकन मनी के तौर पर 50 लाख रुपये भी दिए गए थे।

इससे पहले 3 अक्टूबर 2021 के इस मामले में मुख्‍य कड़ी पूजा ददलानी ने बयान दर्ज करने के लिए मुंबई पुलिस के कम से कम तीन समन को नजरअंदाज कर दिया था। तब इस Sameer Wankhede के खिलाफ पुलिस की जांच को बंद करना पड़ा था।

जांच में शामिल एक प्रमुख अधिकारी के हवाले से कहा गया है, ‘विजिलेंस टीम ने पिछले साल की पहली छमाही में पूजा ददलानी से संपर्क किया था, जिसके बाद जबरन वसूली के आरोपों के संबंध में उनका बयान दर्ज किया गया। उनके अलावा, हमने केपी गोसावी, सनविले डिसूजा और प्रभाकर सेल (गवाहों) के बयान भी दर्ज किए।’

जब इस अधिकारी से यह पूछा गया कि पूजा ददलानी ने अपने बयान में क्या कहा, तो उन्‍होंने बताने से इनकार कर दिया। हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि सभी बयानों के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया कि शाहरुख खान से पैसे ऐंठने की कोशिश की गई थी और फिर सीबीआई से इस मामले की जांच करने को कहा गया।

पिछले हफ्ते सीबीआई ने कथित जबरन वसूली की कोशिश के लिए समीर वानखेड़े और चार अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की थी। रिपोर्ट में उसी सूत्र के हवाले से कहा गया है, ‘संभव है कि एफआईआर की जांच कर रही सीबीआई टीम पूजा ददलानी का बयान फिर से दर्ज करेगी और हमें उम्मीद है कि वह उनके साथ भी सहयोग करेंगी।’

anchal malik