उर्फी जावेद अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। कभी अपने पहनावे की वजह से तो कभी अपने स्टेटमेंट्स की वजह से। उन्हें कभी किसी की परवाह नहीं होती है। बिना डरे-सहमे जो करती हैं डंके की चोट पर करती हैं। हालांकि कई बार फजीहत भी हो जाती है। जैसा इस बार हुआ। उनको हाल ही में एक इवेंट में बुलाया गया। जब वो जाने के लिए राजी हो गईं तो उन्हें मना कर दिया गया। ऐसा क्यों हुआ और इस पर उर्फी जावेद का क्या रिएक्शन रहा।
दरअसल, रविवार 7 मई को अपने इंस्टाग्राम पर उर्फी जावेद ने एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने माधुरी दीक्षित की उस इवेंट की फोटो पोस्ट की जिसमें उनको बुलाया गया था और बाद में मना कर दिया गया था। एक्ट्रेस ने लिखा- इस इवेंट की मजेदार बात क्या है पता है? इस इवेंट वालों ने पहले मुझे इन्वाइट करने के लिए मेरी टीम से कॉन्टैक्ट किया। मैंने जब उनका इन्विटेशन एक्सेप्ट कर लिया। अपने सभी प्लान्स कैंसिल कर दिए। अपने आउटफिट भी अरेंज कर लिए तो आखिरी समय पर उन्होंने मेरी टीम से कहा कि मैं अब इस इवेंट में इन्वाइटेड नहीं हूं।
उर्फी क्या झूठ बोल रही हैं?
उर्फी जावेद ने आगे लिखा, ‘जब हमने टीम से इस बात का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं माधुरी दीक्षित की गेस्ट लिस्ट में शामिल नहीं हूं। मतलब क्या ही वाहियात कारण है। भाई मैं मर नहीं रही कहीं जाने के लिए लेकिन किसी को बुलाने के बाद आखिरी समय ऐसे मना मत करो। बड़े हो जाओ।’ वहीं, इसके बीच इवेंट्स टीम के एक प्रवक्ता ने ऊर्फी जावेद के दावों को खारिज कर दिया। प्रवक्ता ने कहा, ‘उर्फी की टीम को स्थिति के बारे में पहले ही सूचित कर दिया गया था। उसने जो कुछ भी कहा है वह पूरी तरह झूठ है।’ बता दें कि इस इवेंट में माधुरी दीक्षित चीफ गेस्ट थीं।
पहले भी उर्फी ने किया था हंगामा
बता दें कि उर्फी जावेद ने एक बार ऐसे ही पहले भी किया था। वह रेस्टोरेंट में खाने के लिए गई थीं लेकिन वहां के मैनेजर ने उनसे कहा कि सीट खाली नहीं है क्योंकि जोमैटो कार्निवाल चल रहा है। इस बात को उर्फी जावेद ने इतना तोड़-मरोड़कर पेश किया कि उन्होंने खुद को अबला बना दिया। वह वहीं चीखने लगीं और कहने लगी कि उन्हें उनके कपड़ों की वजह से वहां एंट्री नहीं दी जा रही है। साथ ही वह मैनेजर को धमकाती हुई भी दिखाई दी थीं।
More Stories
एनिमल का ट्रेलर हुआ रिलीज, रणबीर का दमदार एक्शन और विलेन बॉबी देओल को देख रुक जाएंगी सांसें
अभिनेता शाहरुख खान और फुटबॉलर लियोनेल मेसी समेत 7 लोगों को फर्जी विज्ञापन मामले में नोटिस, 12 जनवरी को होगी सुनवाई
David Beckham के साथ फोटो शेयर करने पर ट्रोल हुए HarshVarrdhan Kapoor, एक्टर ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब