Mainpuri News मैनपुरी में तीन बच्चों की मां पर चढ़ा प्यार का भूत पति को छोड़ा सहेली भाग गई। तीन बच्चों की मां पति को छोड़कर चली गई। पुलिस को दिया प्रार्थना पत्र।पुरुषों के वेशभूषा में रहती है सहेली बाइक पर भरती है फर्राटा।
मैनपुरी, तीन बच्चों की मां पति काे छोड़ सहेली संग फरार हो गई। तीनों बच्चों को भी साथ ले गई। पीड़ित पति ने कार्रवाई के लिए थाने में शिकायती पत्र दिया है। घटना को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा है। कुरावली क्षेत्र के निवासी एक युवक ने थाना बिछवां पहुंच कर पुलिस को बताया कि 13 साल पहले उसका विवाह हुआ था। उसके तीन नाबालिग बच्चे हैं। तीन साल पहले बिछवां क्षेत्र की निवासी एक युवती से उसकी पत्नी की जान-पहचान हुई थी।
बंद कमरे में लंबी बात करती थी पत्नी
युवती ने उसके घर आना-जाना शुरू कर दिया। युवती और पत्नी बंद कमरे में काफी देर तक बातचीत करती थी। कई बार युवती उसकी पत्नी को बाइक से घुमाने के लिए बाहर ले गई। पहले तो उसे सब कुछ सामान्य लगा, लेकिन जब पत्नी ने पति से दूरियां बनाना शुरू किया तो संदेह होने लगा। गांव में भी दोनों की दोस्ती को लेकर चर्चाएं होने लगी। बदनामी हुई तो उसने पत्नी और युवती के एकांत में मिलने पर रोक लगा दी। इस पर पत्नी नाराज हो गई और उसने ऐलान कर दिया कि वह पति को छोड़ सकती है, लेकिन सहेली को छोड़ना संभव नहीं है।
तीन बच्चों को घर छोड़कर चली गई महिला
युवक ने बताया कि चार दिन पहले युवती बाइक से उसके घर पहुंची और पत्नी, तीनों बच्चों को बैठाकर चली गई। तभी से सभी गायब हैं। पीड़ित ने बताया कि आरोपित युवती, पुरुषों के वेशभूषा में रहती है और बाइक दौड़ाती है। युवक ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से सहायता की गुहार लगाई है। उप निरीक्षक विजेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
ANCHAL MALIK
More Stories
भीम आर्मी जय भीम राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल का बड़ा कदम
राष्ट्रीय परशुराम परिषद के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बने चद्रंमौली शर्मा।
बैडमिंटन खेल रहे थे बृजभूषण, 8:13 पर आया फोन कॉल… और BJP के लिए सिरदर्द बनी कैसरगंज सीट पर पलट गई बाजी