देश के कई राज्यों में आज मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में तो हल्की बारिश शुरू भी हो चुकी है
नई दिल्ली, देश के कई राज्यों में आज मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में तो हल्की बारिश शुरू भी हो चुकी है। वहीं, एनसीआर की बात करें तो यहां भी काले बादल छाए हैं और कई इलाकों में बूंदाबांदी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज दिनभर उत्तरी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में हल्की बारिश होगी और बादल छाए रहेंगे। वहीं, एनसीआर के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।
यूपी में आज भी मौसम साफ रहने का अनुमान है। IMD के अनुसार, लखनऊ में तापमान आज कम रहेगा, जिसके चलते न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तो अधिकतम 35 डिग्री रहने का अनुमान है। वहीं, गाजियाबाद में भी तापमान का हाल यही रहेगा।
अगले 4 दिनों के दौरान तेलंगाना और केरल में बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। वहीं, 7 अप्रैल को तेलंगाना में छिटपुट ओलावृष्टि की भी संभावना है।
ANCHAL MALIK
More Stories
राष्ट्रीय परशुराम परिषद के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बने चद्रंमौली शर्मा।
गुजरात में क्षत्रियों के विरोध के बाद भी रूपाला के पीछे क्यों खड़ी रही BJP? जानिए इनसाइड स्टोरी
पीएम मोदी की टिप्पणी के खिलाफ होगा ऐक्शन? चुनाव आयोग ने शुरू की शिकायतों की जांच