December 23, 2024

Kullu Accident News: मनाली से दिल्ली आ रही बस पलटी, 40 यात्री थे सवार

यह हादसा उस समय पेश आया जब मनाली से दिल्ली के लिए एचआरटीसी बिलासपुर डिपो की बस जा रही थी। अचानक 14 मील के पास बस सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड से टकराते हुए सड़क पर पलट गई।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में मंगलवार दोपहर एक बस के पलट जाने से चालक और परिचालक सहित पांच लोग घायल हो गए। डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (DEOC) कुल्लू के अनुसार, बस दुर्घटना 15 माइल सब डिवीजन मनाली जिला कुल्लू के पास हुई। यह बस HRTC की थी, जिसका नंबर HP 69 5368 है।

डीईओसी ने कहा की चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग में मनाली से दिल्ली जा रही बिलासपुर डिपो के पथ परिवहन निगम की बस 14 मील के पास अचानक पलट गई। इसमें कुल 40 यात्री सावार थे और इनमें से पांच लोग घायल हो गए हैं जिन्हें पतलीकूहल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कर दिया है। जबकि अन्य यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय पेश आया जब मनाली से दिल्ली के लिए एचआरटीसी बिलासपुर डिपो की बस जा रही थी। अचानक 14 मील के पास बस सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड से टकराते हुए सड़क पर पलट गई।

हादसे में चालक प्रदीप, परिचालक राज कुमार, धीरज शर्मा कांगड़ा, भागी देवी, कारजू देवी कुल्लू निवासी घायल हो गए हैं। जिन्हें पतलीकूहल अस्पताल में पहुंचाया गया है और उपचार चल रहा है।

हादसे की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी पतलीकूहल लखनपाल टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। हादसा किस कारण हुआ है इसकी जांच की जा रही है।

ANCHAL MALIK