उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली नगर में हर वर्ष चैत्र रामनवमी का ऐतिहासिक मेले का आयोजन होता है ।इस वर्ष भी मेले का आयोजन पाली नगर में किया जा रहा है जिसका उद्घाटन कैबिनेट मंत्री मीना सिंह के द्वारा किया गया जिसके बाद मंत्री मीना सिंह ने सम्पूर्ण मेले का निरीक्षण किया साथ ही इस वर्ष माता बिरासिनी के जवारा जुलूस का विसर्जन के लिए बनाए गए विसर्जन कुंड का भी निरीक्षण मंत्री मीना सिंह ने किया मेले के उद्घाटन के दौरान मंत्री ने कहा की पाली नगर के विकाश करिये पैसे की कोई कमी नही होने दूंगी पाली के 15 हो वार्ड का सम्पूर्ण विकाश होना चाहिए।इस दौरान नगर पालिका अध्य्क्ष शकुंतला प्रधान,उपाध्यक्ष राजु पटेल,प्रकाश पालीवाल,सांसद प्रतिनिधि सरजू अग्रवाल,केसरी अग्रवाल,राजकुमार अग्रवाल एवम नगर पालिका के समस्त पार्षद एवम जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
ANCHAL MALIK
More Stories
भीम आर्मी जय भीम राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल का बड़ा कदम
राष्ट्रीय परशुराम परिषद के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बने चद्रंमौली शर्मा।
बैडमिंटन खेल रहे थे बृजभूषण, 8:13 पर आया फोन कॉल… और BJP के लिए सिरदर्द बनी कैसरगंज सीट पर पलट गई बाजी