राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला तेज कर दिया है। उधर बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने पार्टी नेताओं से कहा है कि वे मजबूत लड़ाई के लिए तैयार रहें।
नई दिल्ली, पीएम नरेंद्र मोदी ने भाजपा नेताओं को मजबूत लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा है। मंगलवार को संसद परिसर में हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम ने कहा कि पार्टी जितना अधिक उठेगी और सफल होगी, विपक्ष के हमले उतने ही ज्यादा होंगे।
संसदीय बैठक की शुरुआत पीएम मोदी के जोरदार स्वागत के साथ हुई। हाल ही में तीन राज्यों त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय हुए चुनावों में भाजपा की जीत से खुश सांसदों ने पीएम मोदी को धन्यवाद कहा। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि पीएम ने सभी सांसदों को 15 मई से 15 जून तक अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जाने को कहा है। साथ ही सभी सांसदों से भाजपा सरकार के 9 साल के कामकाज का प्रचार करने को भी कहा गया है।
पीएम मोदी का ये बयान ऐसे वक्त आया है जब विपक्ष के हंगामे के चलते संसद नहीं चल पा रही है। विपक्षी जल अदाणी मुद्दे पर जेपीसी जांच की मांग कर रहे हैं। साथ ही राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के मुद्दे पर भी विपक्षी सांसद सरकार को घेर रहे हैं। उधर, बीजेपी राहुल गांधी से लंदन में दिए बयान को लेकर माफी की मांग कर रहे हैं।
More Stories
भीम आर्मी जय भीम राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल का बड़ा कदम
राष्ट्रीय परशुराम परिषद के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बने चद्रंमौली शर्मा।
बैडमिंटन खेल रहे थे बृजभूषण, 8:13 पर आया फोन कॉल… और BJP के लिए सिरदर्द बनी कैसरगंज सीट पर पलट गई बाजी