भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से पहला टेस्ट नागपुर में खेला जाना है। ऑस्ट्रेलियाई विशेषज्ञों ने इससे पहले भारत पर पिच के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। ऑस्ट्रेलियाई विशेषज्ञों ने आईसीसी से हस्तक्षेप की गुजारिश की है।
भारत में जब भी टेस्ट सीरीज हो तो मेजबान टीम पर अपने हिसाब से पिच तैयार करने का आरोप लगा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होना है और इससे पहले एक बार फिर पिच को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
ऑस्ट्रेलिया के कुछ विशेषज्ञों ने भारत पर नागपुर की पिच के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया और साथ ही आईसीसी से हस्तक्षेप करने की मांग की है। बता दें कि नागपुर के वीसीए स्टेडियम की पिच के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर फैली है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने पिच को करीब से देखने के बाद कहा कि विकेट बहुस सूखा हुआ है।
स्मिथ ने आगे विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि बाएं हाथ के स्पिनर्स को यहां ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद है। वहीं ऑस्ट्रेलिया में कुछ पूर्व क्रिकेटर्स और विशेषज्ञों ने आईसीसी से हस्तक्षेप की मांग की है। फॉक्स क्रिकेट की रिपोर्ट के मुताबिक मैदान में मौजूद पत्रकारों ने दावा किया है कि नागपुर की पिच के केवल बीच के हिस्से में पानी डाला गया और रोलिंग की गई। वहीं बाएं हाथ के गेंदबाज जिस क्षेत्र में गेंदबाजी करेंगे, उसे सूखा छोड़ा हुआ है।
SOMIYA ANSARI
More Stories
60 पुलिसवालों के सामने कॉन्सटेबल को किया जलील तो दिया था इस्तीफा… अब उसी ने क्रैक किया UPSC
सरकारी नौकरियों में शामिल होगा खिलाड़ियों का कोटा: स्वामी यतीश्वरानंद
पहलवानों की शिकायत पर बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ आज FIR दर्ज करेगी दिल्ली पुलिस