December 23, 2024

सिद्धार्थ-कियारा की शादी पर इमोशनल हुए करण जौहर, पोस्ट लिख कहा, ‘मैं उनसे डेढ़ दशक पहले मिला था तब वह…’

सिद्धार्थ और कियारा अपनी शादी में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहे थे। जहां कियारा ने लाइट पिंक कलर का लहंगा और सिद्धार्थ ने गोल्डन कलर की एंब्रॉयडरी वाली शेरवानी पहनी थी। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा फाइनली शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों ने कल यानी 7 फरवरी, 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए हैं। सिद्धार्थ और कियारा की इस शाही शादी में उनके रिश्ते, करीबी दोस्तों के अलावा इंडस्ट्री के कई सितारे भी शामिल हुए। पूरा देश उनकी ऑफिशियल शादी की तस्वीरों का इंतजार कर रहा था। ऐसे में इस जोड़े ने अपने इंस्टा पर शादी की तस्वीरें पोस्ट कर फैंस को अपनी शादी की झलक दिखाई। वेडिंग फोटोज आने के बाद न्यूली वेड कपल को करह कोई सोशल मीडिया पर बधाई दे रहा है। वहीं, करण जौहर ने भी कपल को खास अंदाज में बधाई दी है।

VINAYAK SHAKYA