मेकर्स की ओर से शो का नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें अर्चना गौतम पर सभी घरवाले भड़कते नजर आ रहे हैं। अर्चना ने ड्यूटी करने के लिए मना कर दिया है, जिसके बाद से ही घर का माहौल बिगड़ गया है।
टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में आए दिन लोगों के बीच लड़ाई-झगड़ा देखने को मिल रहा है। शो में आए दिन कंटेस्टेंट ऐसी हरकत कर देते हैं कि घर में बवाल खड़ा हो जाता है। शुरुआत से ही अर्चना गौतम बाकी घरवालों का घर में जीना दुश्वार कर रही हैं और अब उनके बर्ताव से सभी परेशान हो गए हैं। अब अर्चना के ड्यूटी न करने की वजह से घर का माहौल एक बार फिर बिगड़ गया है।
दरअसल, साजिद खान इस हफ्ते कैप्टन यानी राजा बने हैं और उन्होंने सभी कंटेस्टेंट को अपनी पसंद के हिसाब से अलग-अलग कमरे दिए हैं। शाही शेफ और राजा के खास लोगों को छोड़कर सभी को घर का काम करना है, लेकिन अब अर्चना गौतम घर की ड्यूटी करने से मना कर रही हैं। ऐसे में सभी घरवालों का पारा बढ़ गया। प्रोमो में दिखाया गया है कि साजिद अर्चना के ड्यूटी न करने पर कहते हैं कि उन्हें काम करना होगा और अगर वह नहीं करेंगी तो सजा मिलेगी। इस पर प्रियंका भी साजिद का सपोर्ट कहती हैं और कहती हैं अगर आप घर का काम नहीं कर रहे हैं, तो आप घर में भी नहीं रह सकते हैं।
VAISHALI SHARMA
More Stories
बांग्लादेश की सबसे सुंदर महिला क्रिकेटर है ये हसीना, पिच पर गेंदबाजी तो ऑफ फील्ड अपने हुस्न से करती है घायल
Home Remedies For Piles: सर्जरी की जरूरत ही नहीं! बवासीर की जड़ काट देंगे 6 देसी नुस्खे, पुरानी कब्ज भी होगी ठीक
ये डिजाइनर Salwar Suit Set को देख नहीं लगा पाएगा कोई कीमत का अंदाजा, 75% तक छूट देकर Amazon खाली करेगा स्टॉक