December 23, 2024

Bigg boss 16: ड्यूटी को लेकर अर्चना की मनमानी ने बिगाड़ा घर का माहौल, घरवालों ने उठाकर फेंक दिया सारा सामान

मेकर्स की ओर से शो का नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें अर्चना गौतम पर सभी घरवाले भड़कते नजर आ रहे हैं। अर्चना ने ड्यूटी करने के लिए मना कर दिया है, जिसके बाद से ही घर का माहौल बिगड़ गया है।

टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में आए दिन लोगों के बीच लड़ाई-झगड़ा देखने को मिल रहा है। शो में आए दिन कंटेस्टेंट ऐसी हरकत कर देते हैं कि घर में बवाल खड़ा हो जाता है। शुरुआत से ही अर्चना गौतम बाकी घरवालों का घर में जीना दुश्वार कर रही हैं और अब उनके बर्ताव से सभी परेशान हो गए हैं। अब अर्चना के ड्यूटी न करने की वजह से घर का माहौल एक बार फिर बिगड़ गया है।

दरअसल, साजिद खान इस हफ्ते कैप्टन यानी राजा बने हैं और उन्होंने सभी कंटेस्टेंट को अपनी पसंद के हिसाब से अलग-अलग कमरे दिए हैं। शाही शेफ और राजा के खास लोगों को छोड़कर सभी को घर का काम करना है, लेकिन अब अर्चना गौतम घर की ड्यूटी करने से मना कर रही हैं। ऐसे में सभी घरवालों का पारा बढ़ गया। प्रोमो में दिखाया गया है कि साजिद अर्चना के ड्यूटी न करने पर कहते हैं कि उन्हें काम करना होगा और अगर वह नहीं करेंगी तो सजा मिलेगी। इस पर प्रियंका भी साजिद का सपोर्ट कहती हैं और कहती हैं अगर आप घर का काम नहीं कर रहे हैं, तो आप घर में भी नहीं रह सकते हैं।

VAISHALI SHARMA