Twitter कंपनी के नए बॉस एलन मस्क की ओर से कर्मचारियों को लेकर काफी सख्त नियमों को बनाया गया है। इसके बाद बड़ी संख्या में ट्विटर से कर्मचारियों के इस्तीफे हो रहे हैं। बीते गुरुवार को भी कई कर्मचारियों ने कंपनी को छोड़ा है।
DELHI ट्विटर से बड़ी संख्या में छंटनी के बाद अब बच गए कर्मचारियों ने कंपनी के नए बॉस एलन मस्क को एक बड़ा झटका दिया है। जानकारी के अनुसार, मस्क के द्वारा कंपनी में काम करने के लिए बनाए गए सख्त नियमों से बाकी बचे कंपनी के कर्मचारी काफी नाखुश है और इस कारण सैकड़ों लोगों ने गुरुवार को कंपनी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बता दें, ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद मस्क कंपनी के कर्मचारियों को लंबे समय तक काम करने या फिर कंपनी छोड़ने का निर्देश दिया था, जिसके बाद कई कर्मचारियों ने कंपनी को छोड़ना भी शुरू कर दिया है।
समाचार एजेंसी रायटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्कप्लेस ऐप ब्लाइंड की ओर से किए गए एक सर्वे में बताया गया है कि 42 प्रतिशत कर्मचारी ट्विटर को छोड़ना चाहते हैं। इस सर्वे में 180 ट्विटर कर्मचारियों ने भाग लिया था। इस सर्वे में चौकाने वाली बात यह थी कि केवल 7 प्रतिशत ही कर्मचारी ट्विटर में काम करना चाहते थे। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि मस्क ट्विटर में अब सीनियर कर्मचारियों को रोकने के लिए लगातार बैठकें कर रहे हैं और उन्हें कंपनी में रोकने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, सूत्रों के हवाले के जानकारी मिली है कि गुरुवार को जिन कर्मचारियों ने ट्विटर को छोड़ा उनमें बड़ी संख्या में इंजीनियर्स शामिल थे, जो कि ऐप के बग को ठीक करने आदि का काम करते थे।
ADEEBA KHAN
More Stories
अडानी सीमेन्ट की दो अग्रणी कम्पनियाँ अंबुजा-एसीसी के द्वारा कंक्रीट टॉक का आयोजन किया गया।
अडानी समूह की दो प्रसिद्ध ACC, AMBUJA कम्पनियों का “आरंभ 2024” पारिवारिक मिलन समारोह
अडानी सीमेन्ट की दो अग्रणी कम्पनियाँ अंबुजा-एसीसी के द्वारा कंक्रीट टॉक का आयोजन किया गया।