December 23, 2024

Hardik Pandya: इस देश के खिलाफ सीरीज से पहले हार्दिक पांड्या बन सकते हैं रोहित की जगह टी20 टीम के कप्तान

Hardik Pandya रोहित शर्मा की उम्र को देखते हुए अब भारतीय टी20 टीम के कप्तान को बदलने की चर्चा जोरों पर है और इसके लिए सही विकल्प के तौर पर हार्दिक पांड्या को देखा जा रहा है। पांड्या भारतीय टी20 टीम के नए कप्तान बन सकते हैं।

DELHI टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को मिली हार के बाद टी20 टीम की कप्तानी को लेकर काफी चर्चा की जा रही है। खास तौर पर कहा जा रहा है कि टी20 टीम का कप्तान तो जरूर बदला जाना चाहिए क्योंकि अगला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला जाएगा और तब तक रोहित शर्मा 37 साल के हो जाएंगे। इस स्थिति में एक युवा कप्तान को लाए जाने की जरूरत है। टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने तो खुलकर कह दिया कि टी20 टीम में कप्तान नया होना चाहिए बेशक वो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ही क्यों ना हों। यही नहीं अन्य कई दिग्गज भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह हार्दिक पांड्या को भारतीय टी20 टीम की कप्तानी देने की वकालत कर चुके हैं।

वैसे अब ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा भारतीय टी20 टीम के कप्तान नहीं रहेंगे। बीसीसीआइ चयनकर्ताओं ने आम सहमति बना ली है कि ये वक्त बदलाव का है और टी20 टीम को नए सिरे से बनाए जाने की जरूरत है। अब इनसाइड स्पोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पांड्या को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज से पहले भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। बीसीसीआइ के सूत्र के मुताबिक रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रहेंगे। टी20 क्रिकेट: श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले हार्दिक पांड्या को आधिकारिक रूप से भारत का कप्तान घोषित किया जाएगा।

ANCHAL MALIK