December 23, 2024

Gyanvapi Masjid Varanasi ll ज्ञानवापी हिंदुओं को सौंपने सहित पुरातात्विक सर्वेक्षण में निगरानी याचिका पर सुनवाई आज

वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद में पुरातात्विक सर्वेक्षण में निगरानी याचिका के साथ ही ज्ञानवापी में पूजा की मांग सहित पूरा परिसर हिंदुओं को सौंपने की मांग को लेकर अदालत में सोमवार दोपहर बाद सुनवाई होगी।

ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण में आज दो महत्‍वपूर्ण मामलों की अदालम में सुनवाई होने जा रहा है। पहला मामला विश्‍व वैदिक सनातन संघ की ओर से आदि विश्‍वेश्‍वर महादेव के पूजन और परिसर को हिंदुओं को सौंपने पर है तो दूसरे मामले में पुरातात्विक सर्वेक्षण के मामले में दाखिल निगरानी याचिका की सुनवाई का है। दोनों ही मामले में अदालत में पूर्व में ही सुनवाई हो चुकी है। ऐसे में इन मामलों के अदालत को सुनवाई के अधिकार (पोषणीयता) के संबंध में अदालत आदेश भी दे सकती है।

विश्व वैदिक सनातन संघ की अतंरराष्ट्रीय महामंत्री किरन सिंह की ओर से दाखिल प्रार्थना पत्र पर सोमवार की दोपहर बाद करीब दो बजे अदालत में सुनवाई होनी है। इस बाबत सिविल जज फास्ट ट्रैक कोर्ट सीनियर डिवीजन महेंद्र कुमार पांडेय की अदालत में दाखिल प्रार्थना पत्र में ज्ञानवापी परिसर को मंदिर बताते हुए हिंदुओं को सौंपने और वहां मिले शिवलिंग के दर्शन-पूजन की मांग की गई थी। इस पर पूर्व में मुस्लिम पक्ष की ओर से आपत्ति जताते हुए इसे खारिज करने की मांग भी की गई थी। हालांकि पूर्व में इस मामले की सुनवाई के दौरान दोनों ही पक्षों की ओर से अदालत में पर्याप्‍त दलीलें दी जा चुकी हैं। ऐसे में अदालत इस केस की पोषणीयता (मुकदमा सुनने योग्य है या नहीं) को लेकर कोर्ट इसपर अब आदेश दे सकती है।

वहीं दूसरी ओर ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में पुरातात्विक सर्वेक्षण के मामले में दाखिल की गई निगरानी याचिका पर भी सोमवार की दोपहर बाद सुनवाई होने जा रही है। इस बाबत जिला जज डा. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में वादमित्र विजय शंकर रस्तोगी की ओर से कोर्ट में पिछले दिनों शृंगार गौरी प्रकरण में पोषणीयता (मुकदमा सुनने योग्य है या नहीं) पर दिए गए आदेश की प्रमाणित प्रति कोर्ट में दाखिल की है। इस मामले में भी अदालत की ओर से आदेश को देखते हुए अदालत में सुबह से ही दोनों पक्ष की ओर से तैयारियों सहित परिसर में गहमागहमी का माहौल बना हुआ है।

ANCHAL MALIK