December 23, 2024

Delhi Pollution: दिल्ली में शुरू हो सकता है वर्क फ्रॉम होम, पॉल्यूशन को लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की अपील

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना महामारी की तर्ज पर वर्क फ्राम होम पालिसी लागू हो सकती है। दिल्ली में प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली सरकार ने लोगों से घर से काम करने की अपील की है। दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली वालों से वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए साझा परिवहन का उपयोग करने की अपील की है।

बुधवार को दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में रहा। इसके चलते पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली के लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि संभव हो तो घर से काम करें और निजी वाहन के प्रयोग से बचें। 50% प्रदूषण केवल वाहनों से होता है। साथ ही पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए जनता से पांच अनुरोध किए हैं।

मैं दिल्ली के लोगों से निर्माण गतिविधियों की रिपोर्ट करने का अनुरोध करता हूं। निर्माण परियोजनाओं की तस्वीरें ग्रीन दिल्ली एप पर भेजें

आप सरकार में मंत्री गोपाल राय ने केंद्र सरकार न मिलने पर कहा कि केंद्र सरकार पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार का सहयोग नहीं कर रही है। भाजपा अब किसानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रही है। गोपाल राय ने कहा कि वायु प्रदूषण की समस्या को राजनीति से हल नहीं किया जा सकता है। CAQM की योजना को यूपी, हरियाणा में भी लागू करने की जरूरत है।

Rihan Ali