देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना महामारी की तर्ज पर वर्क फ्राम होम पालिसी लागू हो सकती है। दिल्ली में प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली सरकार ने लोगों से घर से काम करने की अपील की है। दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली वालों से वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए साझा परिवहन का उपयोग करने की अपील की है।
बुधवार को दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में रहा। इसके चलते पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली के लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि संभव हो तो घर से काम करें और निजी वाहन के प्रयोग से बचें। 50% प्रदूषण केवल वाहनों से होता है। साथ ही पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए जनता से पांच अनुरोध किए हैं।
मैं दिल्ली के लोगों से निर्माण गतिविधियों की रिपोर्ट करने का अनुरोध करता हूं। निर्माण परियोजनाओं की तस्वीरें ग्रीन दिल्ली एप पर भेजें
आप सरकार में मंत्री गोपाल राय ने केंद्र सरकार न मिलने पर कहा कि केंद्र सरकार पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार का सहयोग नहीं कर रही है। भाजपा अब किसानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रही है। गोपाल राय ने कहा कि वायु प्रदूषण की समस्या को राजनीति से हल नहीं किया जा सकता है। CAQM की योजना को यूपी, हरियाणा में भी लागू करने की जरूरत है।
Rihan Ali
More Stories
भीम आर्मी जय भीम राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल का बड़ा कदम
राष्ट्रीय परशुराम परिषद के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बने चद्रंमौली शर्मा।
बैडमिंटन खेल रहे थे बृजभूषण, 8:13 पर आया फोन कॉल… और BJP के लिए सिरदर्द बनी कैसरगंज सीट पर पलट गई बाजी